टेक-ऑटोमोबाइल

अगस्‍त 391588 यूनिट्स की बिक्री टीवीएस ने की

नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS मोटर्स की ओर से कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर की बिक्री की जाती है। कंपनी ने बीते महीने के दौरान कितनी यूनिट्स की बिक्री की है। वार्षिक आधार पर कैसा प्रदर्शन रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात

टीवीएस ने की 3.91 लाख यूनिट्स की बिक्री
टीवीएस मोटर्स ने अगस्‍त 2024 के दौरान 391588 यूनिट्स की बिक्री देशभर में की है। इसके पहले कंपनी की ओर से अगस्‍त 2023 के दौरान 345848 यूनिट्स की बिक्री की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए बोले पीएम मोदी’जल्द पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर*

दो पहिया वाहनों की कैसी रही बिक्री
टीवीएस से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने दो पहिया वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी की वार्षिक बढ़त हासिल की है। कंपनी ने बीते महीने के दौरान 378841 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते साल अगस्‍त 2023 के दौरान यह संख्‍या 332110 यूनिट्स रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी ने 289073 यूनिट्स की बिक्री की है और पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह संख्‍या 256619 यूनिट्स रही थी।मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी कंपनी ने अगस्‍त 2024 के दौरान 11 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है। बीते महीने कंपनी ने 170486 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्‍त 2023 के दौरान यह संख्‍या 153047 यूनिट्स की थी।

ये खबर भी पढ़ें : ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध, आदेश के उल्लंघन पर भरना होगा जुर्माना

इलेक्ट्रिक वाहनों का कितना योगदान
टीवीएस की ओर से आईसीई के साथ ही इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री भी की जाती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने August 2024 के दौरान 24779 यूनिट्स की बिक्री, जबकि बीते साल इसी अवधि के दौरान 23887 यूनिट्स की बिक्री हुई। आंकड़ों के मुताबिक बिक्री में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

ये खबर भी पढ़ें : APAC मैं सबसे तेजी से बढ़ते प्रो अब बाजार के रूप में उभर रहा भारत

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button