बड़े बकायादार ने निगम को 8.50 लाख का बकाया जमा किया
रायपुर. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी जोन कमिश्नरों को नगर निगम के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने सभी बड़े बकायादारों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैँ. आज नगर निगम जोन 10 के राजस्व विभाग की टीम ने नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के नेतृत्व एवं निगम राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे सहित सम्बंधित जोन राजस्व विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 10 के तहत बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 के क्षेत्र में रायपुर नगर पालिक निगम के बड़े बकायादार सिटी होंडा प्रतिष्ठान के प्रॉपराइटर कैलाश खेमानी को नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अन्तर्गत कुर्की वारंट की तामिली की कार्यवाही प्रारम्भ की . कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ करते ही नगर निगम के सम्बंधित बड़े बकायादार भवन स्वामी द्वारा तत्काल नगर निगम जोन 10 के राजस्व विभाग की टीम को वर्ष 2020-21 से वर्ष 2023-24 तक का सम्पूर्ण बकाया की राशि 8 लाख 50 हजार रूपये का सम्पूर्ण बकाया चेक के माध्यम से तत्काल भुगतान कर दिया है एवं कुर्की वारन्ट की तामिली की कार्यवाही से स्वयं को सुरक्षित रखा है.