Charamati Foundation : नववर्ष पर बाल मुस्कान सेवा बच्चों को वितरित किए बेबी किट एवं खिलौने
उपहार को लेकर परिजनों ने खुशी व्यक्त की
रायपुर। चरामेति फाउंडेशन द्वारा नववर्ष पर बाल मुस्कान सेवा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खोखोपारा में एक दिन से लेकर एक माह तक के बच्चो को बेबी किट एवं लगभग एक वर्ष तक के बच्चों को खिलौने वितरित किए गए।
संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि नववर्ष के पहले ही दिन एवं ह्रषीक के जन्मदिन पर अनेकों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान के उद्देश्य से नवजात बच्चो के परिजन सुधा देवांगन, सोनी सिंह, सरिता कुम्हार, मिथिलेश प्रजापति आदि को बेबी किट एवं एक वर्ष तक के बच्चे सरिता, रंजीता, सुकन्या, प्रीति आदि को खिलौने वितरित किए गए।
इस उपहार को लेकर समस्त परिजनों ने खुशी व्यक्त की। यह कार्यक्रम में अस्पताल की प्रभारी डॉ. स्मृति देवांगन, डॉ. रवि शुक्ला, एस. जी. ओक, शंकरलाल जी अग्रवाल, चतर सिंह सलूजा, जे. एन. अग्रवाल, डी. के. पान्त्रिकर, डॉ मृणालिका ओझा, निलेश अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, मुकेश भाई शाह, सी. पी. आर, नायडू, अश्विन भाई बाटविया, जी. पी. अखिलेश, आदित्य नाथ सोनी, लालिमा साहू, संगीता मिश्रा, रौशन बहादुर सिंह, व्ही के महालया, अर्चना कृष्ण भूषण प्रसाद, हेमिन साहू, श्रद्धा सेन्द्रे, खोमिन देवांगन आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।