छत्तीसगढ़
Trending

बस्तर बनेगा आर्थिक, औद्योगिक और पर्यटन का केंद

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी से की महत्वपूर्ण भेंट, प्रस्तुत की रूपरेखा

-जतिन नचरानी

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के विकास का नया सूर्योदय होने को है। मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके 30 मार्च के प्रस्तावित राज्य दौरे की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस बैठक में बस्तर को आर्थिक, औद्योगिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की महत्त्वाकांक्षी योजना पर गहन चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सुरक्षा बलों की रणनीति और जनसहयोग से परिवर्तन की बयार बह रही है। बस्तर के नक्सल गढ़ों में विकास की किरण पहुंच रही है, जिससे जनता सरकार की योजनाओं में भरोसा जता रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मास्टर प्लान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। नई औद्योगिक नीति के बारे में दी जानकारी राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ अब निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स छूट और अनुकूल नीतियों ने व्यापारिक संभावनाओं को नया विस्तार दिया है। बड़ी कंपनियों की रुचि लगातार बढ़ रही है, जिससे युवाओं को रोजगार और राज्य को आर्थिक मजबूती मिलेगी।

स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों पर चर्चा की मुख्यमंत्री ने बस्तर की ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता पर भी चर्चा की। लघु वनोपज, जैविक कृषि, हथकरघा, बांस उद्योग और हस्तशिल्प को प्रोत्साहित कर हजारों महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। राज्य सरकार स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, जिससे वे राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें। प्रधानमंत्री के दौरे की रूपरेखा तय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियों का खाका पेश किया। इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और नए कार्यक्रमों की घोषणा होगी, जो राज्य की तरक्की में मील का पत्थर साबित होंगे। अब छत्तीसगढ़ तैयार है एक नए युग की ओर, जहां समृद्धि, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के स्वप्न साकार हो रहे हैं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एथनिक लुक में अनुपमा का ग्लैमरस अंदाज़ Skoda की ये कार कम दाम में भी दमदार, चले भी शानदार मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone