रायपुर पुलिस ने बैट्ररी चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 ट्रक बैटरी और तिरपाल जब्त किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : This upcoming SUV of Citroen seen on the roads before launch
दरअसल 10 मई को शैलेन्द्र पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 मई की शाम 7 बजे बाम्बे एमपी लॉजीस्टीक ट्रांसपोर्ट यार्ड बसंत विहार गोंदवारा रायपुर में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। यार्ड के अंदर ट्रक कमांक एमएच 31 एफसी 4462 तथा एमएच 40 एन 5282 खड़ी थी। अगले दिन यार्ड जाकर देखा ट्रकों में लगी 4 बैटरी और 1 नग तिरपाल नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं कि प्रार्थी कि रिपोर्ट थाना खमतराई में अपराध कमांक 440/24 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया
ये खबर भी पढ़ें : Side Effects Of Pista: पिस्ता खाने से होते हैं ये नुकसान
विवेचना दौरान आरोपी पता तलाश के जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति गोंदवारा ओवर ब्रिज के पास अपने कब्जे में 04 नग बैटरी छुपाकर रखे है जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है कि मुखबीर के बताये हुलिया के दोनों व्यक्ति को घेरांबदी कर पकडकर पुछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने 9 मई को बाम्बे एमपी लॉजीस्टीक ट्रांसपोर्ट यार्ड बसंत विहार गोंदवारा में रखे ट्रक क्रमांक एमएच 31 एफसी 4462 तथा एमएच 40 एन 5282 से 04 नग बैटरी एवं 01 नग तिरपाल को चोरी करना और समान को गोंदवारा ओवर ब्रिज के पास छुपाकर रखना बताये, आरोपियों द्वारा रखे स्थान पर 04 नग बैटरी एवं 01 नग तिरपाल किमती 40,000 रूपये को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें : ‘योद्धा’ ओटीटी पर हुई स्ट्रीम
गिरफ्तार आरोपी
रामेश्वर साय पैकरा पिता रामप्रसाद पैकरा उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम रंगारटोली थाना कांसाबेल जिला जशपुर हाल गांधी मैदान के पास चावड़ी थाना कोतवाली जिला रायपुर।
बुद्धदु सिंग पिता ईतवारी सिंग उम्र-47 वर्ष साकिन ग्राम कुम्हा थाना मवई जिला मण्डला (म.प्र.) हाल पता ओवर ब्रिज के नीचे गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।
ये खबर भी पढ़ें : डॉ अलंग ने लिया उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज, हटाये गये कुरील