मोजिला फायरफॉक्स का करते हैं इस्तेमाल तो सावधान!
मोजिला फायरफैक्स समेत कई प्रोडक्ट में मिली टेक्नीकल खामियां
नई दिल्ली। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इंटरनेट यूजर्स के लिए अपनी लेटेस्ट एडवायजरी में CERT-In ने वेब ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स में मौजूद कई खामियों का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही सरकारी एजेंसी ने यूजर्स को अपने डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए जल्द से जल्द एक्शन लेने के लिए कहा है। इस एडवायजरी में जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स के महत्व डेटा चोरी कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
CERT-In की ओर से जारी एडवायजरी नोट CIVN-2024-0317 में मोजिला के दूसरे प्रोडक्ट जैसे Firefox, Firefox ESR, और Thunderbird में मौजूद खामियों का भी जिक्र किया गया है। ये खामियां Mozilla Firefox के 131 और उससे पहले के वर्जन, Firefox ESR (Extended Support Release) के 128.3 और 115.16 से पहले के वर्जन और Thunderbird के वर्जन 128.3 और 131 उससे पहले के वर्जन में देखने को मिले हैं।
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
कौन-कौन से सॉफ्टवेयर हैं इफेक्टेड
CERT-In ने अपनी एडवायजरी में बताया गया है कि मोजिला के प्रोडक्ट दोनों मोबाइल और पर्सनल कंप्यूटर दोनों में ये खामियां मिली हैं। यहां हम उन सभी सॉफ्टवेयर की लिस्ट जारी कर रहे हैं, जिनमें ये खामियां मिली हैं।
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
- Mozilla Firefox: वर्जन 131 या उससे पहले के
- Mozilla Firefox ESR: वर्जन 128.3 और वर्जन 115.16 उससे पहले के
- Mozilla Thunderbird: वर्जन 128.3 और वर्जन 131 उससे पहले
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़
इस एडवायजरी के मुताबिक, Mozilla Firefox और Thunderbird में मौजूद इन खामियों का अटैकर्स आसानी से फायदा उठाकर स्कैम को अंजाम दे सकते हैं। हैकर्स सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास कर साइट इसोलेशन के जरिए कंटेंट प्रोसेस कर सकते हैं। इसके साथ हैकर्स डाउनलोडिंग फाइल के ट्रू नेचर को हाइड कर उनका फाइल नाम बदलने के साथ-साथ फाइल चेंज इन्हें वायरस से रिप्लेस कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़
इसके साथ ही स्कैमर वेबसाइट में क्लिकजैकिंग टेक्नीक के जरिए खतरनाक और वायरस इन्जेक्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन खामियों का फायदा उठाकर स्कैमर्स ट्रिगरिंग डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) अटेक्स से WebTransport रिक्वेस्ट चेंज कर सकते हैं। इसके साथ ही मैमोरी सेफ्टी बग के जरिए वे किसी भी सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मनहरण घनाक्षरी जय माँ कात्यायनी – Pratidin Rajdhani
अगर आप भी मोजिला के ऊपर बताए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत इन्हें अपडेट कर लें। यहां हम आपको मोजिला के प्रोडक्ट्स अपडेट करने का तरीका शेयर कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मनहरण घनाक्षरी जय माँ कात्यायनी – Pratidin Rajdhani
मोजिला के प्रोडक्ट कैसे अपडेट करें?
Mozilla Firefox या Thunderbird के मेन्यू सेक्शन में में हेल्प पर क्लिक करें। अब आपको About Firefox या About Thunderbird पर क्लिक करना है। अपडेट उपलब्ध होने पर पॉप-अप विंडो पर आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है। अपडेट हो जाने के बाद आपको स्क्रीन पर ग्रीन चेकमार्क दिखाई देगा।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मनहरण घनाक्षरी जय माँ कात्यायनी – Pratidin Rajdhani