एलन मस्क को पछाड़े बर्नार्ड अरनॉल्ट सबसे अमीर आदमी
एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन नहीं रहे. फ्रांस के अरबपति और लुईस वुइटन मोएट हेनेसी के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
मस्क की नेटवर्थ में गिरावट की वजह टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट और LVMH शेयरों में बढ़ोतरी है। मस्क ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स और फोर्ब्स दोनों में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक, अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 207 अरब डॉलर (करीब 17.20 लाख करोड़ रुपये) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 204 अरब डॉलर (करीब 16.96 लाख करोड़ रुपये) है। वहीं जेफ बेजोस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 15.04 लाख करोड़ रुपये है.
104 अरब डॉलर (करीब 8.64 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर हैं। वहीं गौतम अडानी इस लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 75 अरब डॉलर (6.23 लाख करोड़ रुपए) है।