
रावांभाठा में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा भारत पेट्रोलियम
- प्लांट के लिए नगर निगम, सीबीडीए और बीपीसीएल के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर
रायपुर । नगर निगम रायपुर, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बीच शुक्रवार को त्रिपक्षीय अनुबंध हुआ। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की उपस्थिति में नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। ‘सतत्’ योजना के अंतर्गत इस अनुबंध के तहत रावांभाठा में बीपीसीएल लगभग 100 करोड़ रुपए के निवेश से कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रियायती दर पर भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रोजगार सृजित होंगे और 1 करोड़ जीएसटी प्राप्त होगा
रायपुर नगर निगम एवं आसपास के नगर निगमों के लगभग 150 मिट्रिक टन प्रतिदिन नगरीय ठोस अपशिष्ट का उपयोग जैव ईंधन उत्पादन में किया जाएगा। प्लांट से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 30 हजार मानव दिवस प्रतिवर्ष रोजगार सृजित होंगे। प्लांट निर्माण के दौरान भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस प्लांट में पूर्ण क्षमता के उत्पादन एवं विक्रय होने पर प्रतिवर्ष लगभग 1 करोड़ रुपए का जीएसटी प्राप्त होगा।
150 मिट्रिक टन कचरे का रोज होगा उपयोग, जैविक खाद बनेगी
इस प्लांट में सह-उत्पाद के रूप में प्राप्त जैविक खाद से जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही ग्रीन हाऊस गैस के उत्सर्जन में भी कमी आएगी जिससे पर्यावरण स्वच्छ होगा। सीबीजी के उपयोग से राज्य नेट जीरो एमिशन प्राप्ति की दिशा में भी अग्रसर होगा। अनुबंध हस्ताक्षर के अवसर पर निगम के अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार गुप्ता, सीबीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित सरकार और बीपीसीएल मुम्बई के हेड बायोफ्यूल्स अनिल कुमार पी उपस्थित रहे।
