
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी गए 87 नए और पुराने मोबाइल फोन, 20 हजार रुपये नकद व दो एक्टिवा स्कूटर समेत कुल 21.20 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी चौक के पास स्थित शोभा टेलीकॉम दुकान संचालक विशाल विरनानी ने 22 जुलाई की रात दुकान बंद कर घर लौटने के बाद अगली सुबह देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर आधा खुला है। जांच में पता चला कि 87 मोबाइल, नगदी, बिल और रजिस्टर चोरी हो चुके हैं। इस पर सिविल लाइन थाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 337/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की खोज शुरू की। जांच के दौरान नवीन पिंजानी नामक युवक की संलिप्तता सामने आई, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने मोबाइल चोरी की वारदात को शेख इमरोज व दो विधि संघर्षरत बालकों के साथ मिलकर अंजाम देना कबूल किया।
जानकारी मिली कि आरोपी महाराष्ट्र भागने की फिराक में ट्रेन से रवाना हो चुके हैं। रायपुर पुलिस ने नागपुर पुलिस से समन्वय कर तीनों को ट्रेन में ही पकड़ लिया। चारों आरोपियों से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी शेख इमरोज पहले भी पंडरी और कोतवाली थाना क्षेत्रों में लूट, नकबजनी और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। इस बड़ी कारर्वाई में थाना सिविल लाइन, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना गोबरनवापारा और थाना भाटापारा की टीमों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक की सक्रियता से यह कार्रवाई संभव हो सकी।

