बिलासपुर रेंज आईजी डॉ संजीव शुक्ला, एसपी दिव्यांग पटेल एवं रायगढ़ पुलिस ने किया हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन का सम्मान
रायगढ़। 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत कल जिंदल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में बिलासपुर रेंज आईजी डॉ संजीव शुक्ला के मुख्य आथित्य में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रायगढ़ पुलिस एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में साइबर जागरूकता हेतु DIAL 1930 नामक एल्बम वीडियो सॉन्ग लॉन्च आईजी के हाथो किया गया। वीडियो प्रोड्यूस शानदार दीपांशु टीम ने किया। वही रायगढ़ पुलिस द्वारा हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन का पूरे पखवाड़ा में मुख्य भूमिका देने हेतु सम्मान किया पूरे सदन ने तालियों के गड़गड़ाहट से हेल्पिंग हैंड्स क्लब का आभार व्यक्त किया।
वही आईजी संजीव शुक्ला ने कहा की हेल्पिंग हैंड्स क्लब पूरे प्रदेश में अनेकों सामाजिक कार्यक्रम करते आ रही है कुछ दिन पहले इनके द्वारा राखी विथ पुलिस भी किया गया था जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। वही एसपी दिव्यांग पटेल ने हेल्पिंग हैंड्स क्लब टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की ऊर्जावान साथियों के सहयोग से ही सभी अभियान सफल हो पाते है। साथ ही अन्य सहयोगी संस्थाओं, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर , उद्योग प्लांट , साइबर वालंटियर , साइबर सेल टीम का भी सम्मान किया गया।
लायंस क्लब प्राइड , लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा , लायंस क्लब रायगढ़ सिटी , दिव्य शक्ति , रोटरी क्लब जैसे अन्य संस्थाओं का रायगढ़ पुलिस एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने आभार व्यक्त किया। अंत में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा पूरे सदन से कहा की हम सब चैन की नींद तब सोते है जब पुलिस जागती है। साइबर जागरूकता अभियान भी पुलिस द्वारा हम सबके सुरक्षा हेतु चलाया जा रहा है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन मोमेंटो प्रदान कर रायगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त कर रहा है जिन्होंने इस अभियान के माध्यम से रायगढ़ जिला को साइबर सुरक्षित हेतु पहल की। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईजी संजीव शुक्ला, एसपी दिव्यांग पटेल, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, साइबर सेल पुलिस , हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संरक्षक मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, विन्नी सलूजा , विकाश शारदा, राहुल dansena, रजत शर्मा , साहिल शर्मा , अंबर अग्रवाल ,रायगढ़ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, अविचल अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, अन्य सहयोगी संस्थाओं से लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा , दशहरा समिति खरसिया , लायंस क्लब रायगढ़ के सभी इकाई , रोटरी क्लब रायगढ़ , अग्रसेन संघ रायगढ़ , सभी सहयोगी प्लांट के मैनेजर उपस्थित रहे।