
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता पहले जिलाध्यक्ष जिनके कार्यकाल में भाजपा ने दंतेवाड़ा के पांचो निकायों में जीत हासिल की
जीले की जनता का बहुत-बहुत आभार: संतोष गुप्ता
दंतेवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के एक महीने पूर्व ही जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की दंतेवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष बनाकर संतोष गुप्ता को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गयी । संतोष गुप्ता के कुशल नेतृत्व और पकरिपक्वता से जिले के पांचो निकायों में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि निकाय चुनावों में इस शानदार जीत के साथ भाजपा सर्वतोमुखी विकास के साथ-साथ जन-जन के कल्याण के अपने संकल्पों को पूरा करके पूरे प्रदेश को अन्याय, आतंक, भ्रष्टाचार और छल-कपट के कांग्रेसी टूलकिट-एजेंडे से मुक्त प्रदेश बनाने का काम करेगी। भाजपा की जीत के लिए प्रदेश की जन-शक्ति का आभार मानते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसी-दुराग्रह को जनता ने पूरी तरह खारिज कर दिया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे को भाजपा के विश्वास के अनुरूप बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिस दोहरे राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन करके प्रदेश के नगरीय निकायों को अराजकता की दिशा में धकेलने का षड्यंत्र रचा था, जनता ने उसका करारा जवाब कांग्रेस को दे दिया है और कांग्रेस की दुर्गति उसी का परिणाम है। भाजपा के विकास और सुशासन के प्रति अगाध समर्थन की प्रचंड आंधी में कांग्रेस एक बार फिर तिनके की तरह उड़ गई है। अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार और अधिक ताकत के साथ न केवल युवाओं, महिलाओं की प्रतिभा के अनुरूप उनके विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ाएगी, अपितु उनकी संभावनाओं के आकाश पर उनके सपनों को उड़ान भरने का पूरा मौका देगी। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा की यह जीत जनता-जनार्दन के संकल्पों की जीत है। जनता ने भाजपा के अटल विश्वास पत्र पर जो भरोसा जताया है, भाजपा की सरकार विकास का विजन, जनकल्याणकारी नीति और सेवा व सुशासन की नीयत के साथ प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी। इसके लिए हमारी प्रतिबद्धता असंदिग्ध है।

