टेक-ऑटोमोबाइल

BoAt Enigma Daze और Gem भारत में लॉन्च, कीमत 2 हजार से भी कम

नई दिल्ली। boAt Enigma Daze और Boat Enigma Gem स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई हैं। दोनों स्मार्टवॉच SOS लाइव लोकेशन-शेयरिंग को सपोर्ट करती हैं और कंपनी के दावे के मुताबिक ये पांच दिनों तक की बैटरी लाइफ देती हैं। ये ब्लूटूथ कॉलिंग और कस्टमाइजेबल वॉच फेस के सपोर्ट के साथ आती हैं। ये वॉच boAt Crest एप्लिकेशन के साथ कंपैटिबल हैं और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग समेत कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स से लैस हैं। Enigma Daze और Gem में IP67-रेटिंग, सर्कुलर डिस्प्ले और मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मेटैलिक बिल्ड हैं।

ये खबर भी पढ़ें : एक चम्मच शहद रोजाना खाने से मिलते हैं बहुत फायदे

boAt Enigma Daze और Enigma Gem की कीमतें

भारत में boAt Enigma Daze की कीमत 1,999 रुपये से शुरू होती है। इसे चेरी ब्लॉसम, मेटालिक ब्लैक और मेटालिक सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच के मेटालिक गोल्ड वेरिएंट की कीमत 2,199 रुपये है। वहीं, Boat Enigma Gem की कीमत 2,699 रुपये है और इसे मेटालिक ब्लैक, मेटालिक सिल्वर और रोज़ गोल्ड फिनिश में उतारा गया है। दोनों स्मार्टवॉच देश में अमेजन और बोट इंडिया वेबसाइट जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp यूजर्स अब उठा सकते हैं ChatGPT का फायदा

boAt Enigma Daze और Enigma Gem के स्पेसिफिकेशन्स

boAt Enigma Daze में 360 x 360 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 1.3 इंच का TFT सर्कुलर डिस्प्ले है, जबकि Enigma Gem में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ 1.19 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टवॉच यूजर्स को मैपमाईइंडिया सपोर्ट के साथ लाइव लोकेशन के साथ SOS मैसेज शेयर करने की सुविधा देती हैं।

ये खबर भी पढ़ें :Breaking :सांसद  बृजमाेहन  अग्रवाल  ने  परिवार  के  साथ  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र  माेदी  से की  साैजन्य  मुलाकात 

डेज वेरिएंट एक फंक्शनल क्राउन और एक डेडिकेटेड SOS बटन के साथ आता है। बोट जेम में क्राउन खुद SOS बटन की तरह काम करता है, जिसे यूजर्स को SOS मैसेज भेजने के लिए दबाकर रखना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में

इन दोनों स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्लीप डेटा और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर जैसे कई वेलनेस मॉनिटरिंग फीचर हैं। ये बोट क्रेस्ट एप्लिकेशन के साथ कंपैटिबल हैं और DIY वॉच फेस स्टूडियो के साथ कस्टमाइजेबल वॉच फेस को सपोर्ट करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 20 लाख रुपये के अंदर ADAS फीचर वाली गाड़ियां

ये वॉच ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं। बोट एनिग्मा डेज और एनिग्मा जेम यूजर्स को क्रेस्ट ऐप के साथ 20 कॉन्टैक्ट्स को स्टोर करने की सुविधा देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : तीसरे सप्ताह में ‘पुष्पा-2’ की कमाई में आई कमी

ये स्मार्टवॉच क्यूआर ट्रे से लैस हैं जिनका इस्तेमाल UPI पेमेंट और मेट्रो कार्ड जैसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले क्यूआर कोड को सेव करने के लिए किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन -मर्यादा मील्स के बाद सौंफ खाने के है कमाल के फायदे एक अच्छी फोटो के लिए एक अच्छा कैमरा वाले 2024 के फोन 2025 मैं दिखेंगे ऑन-स्क्रीन साथ में ये कलाकार