
Tata Curvv EV के लिए कितनी देनी होगी EMI, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Tata की ओर से Coupe SUV सेगमेंट में Tata Curvv EV को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इसके बेस वेरिएंट के तौर पर Creative 45 को ऑफर किया जाता है।

अगर आप भी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं और सिर्फ तीन लाख रुपये की Down Payment करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में
Tata Curvv EV के बेस वेरिएंट Creative 45 की कितनी है कीमत
Tata की ओर से Curvv EV के बेस वेरिएंट के तौर पर Creative 45 को ऑफर किया जाता है। इसको 17.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध करवाया जाता है।
इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.83 लाख रुपये का रोड टैक्स और करीब 73 हजार रुपये का इंश्योरेंस देना होगा। इसके अलावा टीसीएस चार्ज के तौर पर 17490 रुपये भी आपको देने होंगे। जिसके बाद Tata Curvv EV Creative 45 on road price करीब 20.22 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
तीन लाख Down Payment के बाद रुपये की EMI
अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट Creative 45 को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में तीन लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 1722750 रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 1722750 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 27717 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – बेला जूही – Pratidin Rajdhani
छह लाख रुपये महंगी पड़ेगी Tata Curvv EV
अगर आप नौ फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 17.22 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 27717 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Tata की इस SUV के लिए करीब 6.05 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 26.28 लाख रुपये हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani
किनसे है मुकाबला
Tata Curvv EV को कूप एसयूवी के तौर पर भारतीय बाजार में लाया गया है। इस एसयूवी को MG ZS EV, Mahindra BE 6, BYD Atto3 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से चुनौती मिलती है।
ये खबर भी पढ़ें : किसी से नहीं चल रहा मलाइका का अफेयर, एक्ट्रेस के करीबी ने बताया