व्हाट्सएप का नया फीचर, HD फोटो-वीडियो भेजने वालों की मौज
व्हाट्सएप का नया फीचर, HD फोटो-वीडियो भेजने वालों की मौज
WhatsApp की ओर से एक नया फीचर पेश किया जा रहा है, जिससे HD क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो भेजने वाले यूजर्स को पहले के मुकाबले काफी सुविधा होने वाली है। वॉट्सऐप के नए फीचर को एंड्रॉइड के साथ आईओएस दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। यूजर्स को वॉट्सऐप सेटिंग में बदलाव करने का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिससे बार-बार फोटो की क्वलिटी को सेट नहीं करना होगा।
क्या होगा नया
दरअसल मौजूदा वॉट्सऐप फीचर आपको वॉट्सऐप से किसी फोटो या वीडियो को HD क्वॉलिटी में भेजने का ऑप्शन देता है। लेकिन आपको हर बार फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी HD सेलेक्ट करनी होती है। अगर आप सेलेक्ट नहीं करते हैं, तो वॉट्सऐप अपने हिसाब से लोअर क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो को सेट करके भेज देता है। लेकिन नए अपडेट के बाद आप खुद तय कर पाएंगे कि आपको हमेशा किस क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो को भेजना है। अगर आप चाहते हैं कि वॉट्सऐप से भेजे जाने वाले सारे फोटो और वीडियो को HD क्वॉलिटी में भेजा जाएं, तो आप सेटिंग में जाकर HD क्वॉलिटी सेलेक्ट कर पाएंगे। इसके बाद आपकी ओर से भेजे जाने वाले सारे वॉट्सऐप फोटो और वीडियो एचडी क्वॉलिटी में जाएंगे।
किस क्वॉलिटी में भेज पाएंगे फोटो और वीडियो
बता दें कि HD क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो भेजने का फीचर पिछले साल पेश किया गया था। इसमें यूजर्स वीडियो और फोटो को 480 पिक्सल से 720 पिक्सल में भेज पाएंगे। वॉट्सऐप की ओर से प्रोफाइल फोटो और स्टेट्स अपडेट के लिए HD क्वॉलिटी नहीं ऑफर की जाती है। वॉट्सऐप से 64MB के वीडियो को शेयर किया जा सकेगा। ध्यान देने वाली बात यह भी कि अगर HD क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो शेयर करते हैं, तो आपका ज्यादा डेटा खर्च होगा।