
छत्तीसगढ़-ओड़िशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में मारे 14 नक्सलियों के शव रायपुर लाए गए, मेकाहारा में हाे रहा पोस्टमार्टम
रायपुर। छत्तीसगढ़-ओड़िशा बॉर्डर पर गरियाबंद जिले में बीते तीन दिनाें से पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं, जिन्हें आज बुधवार सुबह राजधानी रायपुर पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है। जहां मेकाहारा में 22 डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है, इसमें 10 सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं।

बता दें की रविवार 19 जनवरी की रात से ही कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस दौरान 27 नक्सली मारे गए, जिसमें से 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए, उनमें से 14 को रायपुर पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया, जहां 22 डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है, इसमें 10 सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई आधुनिक तरीके की हथियार भी उनके पास से बरामद किए गए हैं. फिलहाल उस जगह पर सर्च ऑपरेशन जारी है.