
आक्सी रीडिंग जोन में प्रबंधन को पुस्तक दान महादान
आक्सी रीडिंग जोन में प्रबंधन को पुस्तक दान महादान
रायपुर। नालंदा परिसर आक्सी रीडिंग जोन रायपुर में प्रबंधन को पुस्तक दान महादान अभियान के अंतर्गत दिया गया. समिति की अध्यक्ष श्रीमति मंजू पटेल ने इस अवसर पर अपनी बात रखी की पुस्तकों के पुनः उपयोग को बढ़ावा देने से पेड़ों की कटाई की रोकथाम में अप्रत्यक्ष संरक्षण होता है व जरूरतमंद विद्यार्थियों की छोटी सी सहायता से भी खुशी मिलती है,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : Summer special train facility for 12 trips between Surat and Brahmapur
महिला समाज सेवा समिति ,रायपुर द्वारा यह एक छोटा सा प्रयास है जिसमें सभी की भागीदारी वर्तमान की आवश्यकता है, नालंदा परिसर के प्रबंधक श्री केदार पटेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जहाँ विद्यार्थियों को पढ़ने का अनुकूल और स्वस्थ माहौल मिलता है समिति के नेक कदम की सराहना करते हुए कहा की लोग इससे प्रेरित होंगे व इस तरह सबके सहयोग से दूरस्थ क्षेत्रों में भी लाइब्रेरी की परिकल्पना साकार होगी।

ये खबर भी पढ़ें : गोंदिया-छपरा के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होगी रवाना
कार्यक्रम में सभी की महत्वपूर्ण सहभागिता रही
अंजू केदार पटेल, केदार पटेल, मंजू पटेल,मीनाक्षी पटेल, रुक्मणी पटेल, पद्मा पटेल,मोनिका पटेल ,रामनारायण पटेल,अन्नू पटेल, रुपंद्र पटेल, अनीता भुवनेश्वर पटेल, रेश्मा पटेल, ममता पटेल, अनिल पटेल, शिव पटेल, गीता पटेल परिवार सहित उपस्थित रहे.
ये खबर भी पढ़ें : खनिज विभाग की टीम ने हाइवा और ट्रेक्टर किया जप्त

