जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां खेल-खेल में आग लगने से एक 7 साल के मासूम बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के घटमुंडा नवाटोली गांव में की है, जहां दो नाबालिग बच्चे माचिस से खेल रहे थे और पैरावट में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि एक बच्चा की जिंदा जलकर माैत हाे गई , वहीं दूसरा बच्चा सुरक्षित बच गया।
जानकारी के मुताबिक घटना के समय बच्चे खलिहान में रखे पैरावट में माचिस से खेल रहे थे। खेलते-खेलते उनकी लापरवाही से पैरावट में आग लग गई, और देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती चली गईं। इस भयंकर आग में 7 साल का मासूम एल्ड्रियन एक्का की जलकर मौत हो गई। वहीं मृतक के पिता ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम नंदजी पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके बाद घायल पिता को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। यह दुखद घटना बच्चों की लापरवाही और खेल-खेल में हुई त्रासदी का उदाहरण है, जिसने एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।