
बीजापुर। बीजापुर के बासागुड़ा में हुए IED ब्लास्ट में दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए हैं। दोनों जवान, मृदुल बर्मन और इशाक खान सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन से हैं।

दोनों जवान CRPF की 229 बटालियन और कोबरा बटालियन की ज्वाइंट टीम के हिस्से के रूप में एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट के कारण ये जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को अल सुबह एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया, जहां देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दोनों जवानों की सर्जरी ऑपरेशन थिएटर में चल रही है।