
BREAKING: विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर 3 दिनों के लिए रद्द, वंदे भारत एक्सप्रेस के सफर में भी बड़ा बदलाव
रायपुर – 01 जनवरी, 2026 ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल के रायगड़ा – विजयनगरम सेक्शन में अपग्रेडेशन कार्य के कारण कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने एवं गंतव्य से पहले समाप्त एवं प्रारंभ का निर्णय लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित रद्द रहने वाली कोचिंग ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ट्रेनों का रद्दीकरण
(1) 58528 विशाखापत्तनम – रायपुर पैसेंजर दिनांक 05,12 एवं 19 जनवरी, 2026 को रद्द रहेगी।
(2) 58527 रायपुर- विशाखापत्तनम पैसेंजर दिनांक 05,12 एवं 19 जनवरी,2026 को रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त / प्रारंभ होने वाली ट्रेन
(1) 20829 दुर्ग- विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 05,12 एवं 19 जनवरी, 2026 को दुर्ग से चलकर रायगड़ा में समाप्त होगी।
(2)20830 विशाखापट्टनम- दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 05,12 एवं 19 जनवरी, 2026 को विशाखापट्टनम के स्थान पर रायगड़ा से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

