
तारवानी एंड एसोसिएट्स से सीए बनने पर केक काटकर कर मनाया सफलता का जश्न
तारवानी एंड एसोसिएट्स से सीए बनने पर केक काटकर कर मनाया सफलता का जश्न
तारवानी एंड एसोसिएट्स के आर्टिकल्स के सीए बनने पर केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन ऑफिस के पाँचवे फ्लोर में किया गया आर्टिकल्स सृजन गुप्ता ,ईशा तिवारी,तनमय अग्रवाल के सीए परीक्षा के शुभ अवसर पर तारवानी एसोसिएट्स द्वारा केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में तारवानी एसोसिएट्स के सभी सदस्य एवं स्टाफ एवं वर्तमान सीए आर्टिकल्स मौजूद थे जिसमें सभी पुराने आर्टिकल्स जो वर्तमान में सीए बन चुके हैं उन सबने अपना अनुभव साझा किया और सभी सदस्य स्टाफ एवं वर्तमान आर्टिकल्स को रिफ्रेशमेंट बांटा गया और केक कटिंग भी किया गया और सभी पुराने आर्टिकल्स को सभी सदस्य स्टाफ एवं वर्तमान आर्टिकल्स द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।इस भव्य आयोजन में सीए चेतन तारवानी, सीए भावना आजवानी, सीए सिध्दांत माखीजा, रुपाली सोनी, मधुर वीरानी, वंश थौरानी, मुस्कान शर्मा, तान्या कसार, अनुष्का दुबे, नेहा काशवानी, नेहा जोतवानी, अंशु अग्रवाल, स्नेहा, पलक, नाजिया, प्रशांत मथानी, उत्कर्ष चांडक, रोशनी वैद्या, अनिकेत साहु, राजेश दीवान,जयंत मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

