
BSNL के 197 रुपये वाले प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है; कॉल-डेटा-SMS भी
नई दिल्ली। प्राइवेट टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की बढ़ती कॉस्ट के साथ, मोबाइल यूजर्स अब उन प्लान्स पर फोकस कर रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी के साथ इकोनॉमिकल प्राइस में उपलब्ध हों। इसी दौरान, सरकार के स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक पॉपुलर चॉइस बन गया है, जो अपने बजट-फ्रेंडली रिचार्ज ऑप्शन्स के साथ नए कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर रहा है।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में देखा गया है कि लगभग 50 लाख नए यूजर्स BSNL की ओर स्विच कर चुके हैं, जिससे प्राइवेट प्लेयर्स जैसे Jio, Airtel, और Vi के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। अगर आप भी BSNL के ग्राहक हैं या इस नेटवर्क पर स्विच करने की तैयारी कर रहे हैं। तो हम यहां कंपनी के एक जबरदस्त प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
BSNL का Rs 197 प्लान
BSNL के पास 197 रुपये वाला एक नया प्लान है। ये प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है और उन यूजर्स के लिए आइडियल है, जिन्हें ज्यादा डेटा या कॉलिंग की जरूरत नहीं होती है। लेकिन OTP वेरिफिकेशन जैसी जरूरी सर्विसेज के लिए एक एक्टिव SIM चाहिए।

इसके साथ ही BSNL के इस प्लान के जरिए उन लोगों के लिए एक अफोर्डेबल ऑप्शन देता है जो अपने नंबर को लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं। वो भी बिना ज्यादा खर्च किए।
प्लान के बेनिफिट्स
Rs 197 BSNL प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है:
अनलिमिटेड कॉलिंग: यूजर्स को पहले 15 दिनों तक सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड फ्री कॉल्स मिलते हैं। इसके बाद आउटगोइंग कॉल्स डिसएबल हो जाते हैं, लेकिन इनकमिंग सर्विसेज 70 दिनों तक एक्टिव रहती हैं। फ्री कॉल्स खत्म होने के बाद ग्राहकों को आउटगोइंग कॉल्स के लिए लोकल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट और STD के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा।
डेटा बेनिफिट्स: प्लान में टोटल 36GB डेटा मिलता है, जिसमें पहले 15 दिनों तक रोजाना 2GB की लिमिट है। इसके बाद डेटा सर्विसेज यूजर्स के लिए बंद हो जाएंगी। अगर आपको डेटा चाहिए, तो नंबर पर एडिशनल टॉप-अप लेना होगा। हालांकि, 2GB की डेली लिमिट के बाद स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है। बिना टॉप-अप डेटा इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 25 पैसे प्रति MB की दर से चार्ज देना होगा।
फ्री SMS: BSNL पहले 15 दिनों के लिए रोजाना 100 फ्री SMS भी देता है। SMS की लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को लोकल के लिए 80 पैसे, नेशनल के लिए 1.20 रुपये और इंटरनेशनल के लिए 6 रुपये चार्ज देना होगा।