व्यापार

Budget 2026: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दूर किया कंफ्यूजन, बताया कब पेश होगा बजट

  • बिजनेस डेस्कः केंद्रीय बजट 2026 को लेकर लोगों के बीच बनी असमंजस की स्थिति अब साफ हो गई है। 1 फरवरी को रविवार और संत रविदास जयंती होने के बावजूद बजट उसी दिन पेश किया जाएगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जानकारी दी है कि आम बजट 1 फरवरी 2026 को सुबह 11 बजे संसद में प्रस्तुत किया जाएगा। यह एक दुर्लभ अवसर होगा, जब बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा, क्योंकि आमतौर पर बजट कार्यदिवस में ही पेश किया जाता है।

    सरकार की मंजूरी के बाद संसद का बजट सत्र 2026 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। यह सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा। पहले चरण में संसद की कार्यवाही 28 जनवरी से 13 फरवरी तक होगी, इसके बाद अवकाश रहेगा। दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा। बजट से पहले 30 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने की भी संभावना है।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    इस बार का बजट कई मायनों में खास माना जा रहा है। वित्त मंत्री बजट के जरिए देश की आर्थिक दिशा, टैक्स स्ट्रक्चर, सरकारी योजनाओं, सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों और विकास से जुड़े अहम फैसलों को सामने रखेंगी। गौरतलब है कि 2017 से सरकार हर साल 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश कर रही है। इससे पहले आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था लेकिन रविवार को बजट पेश होना अब तक कम ही देखने को मिला है।

    बजट 2026 को लेकर शेयर बाजार, निवेशकों और उद्योग जगत की भी कड़ी नजर बनी हुई है। चूंकि बजट रविवार को पेश होगा, ऐसे में सोमवार को बाजार खुलते ही बजट का असर देखने को मिल सकता है और अगला कारोबारी दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है।आर्थिक जानकारों के मुताबिक, 2026-27 का बजट इसलिए भी अहम है क्योंकि यह वैश्विक तनाव, ट्रंप टैरिफ से जुड़ी आशंकाओं और अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितताओं के बीच आएगा। ऐसे में सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वह बड़े आर्थिक सुधारों के जरिए विकास को गति देगी और “विकसित भारत” के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाएगी।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका