दक्षिण अफ्रीका में निर्माणाधीन इमारत ढही, करीब 59 लोग मलबे में फंसे
दक्षिण अफ्रीका में निर्माणाधीन इमारत ढही, करीब 59 लोग मलबे में फंसे
दक्षिण अफ्रीका में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा जॉर्ज शहर में हुआ है, जो कि केपटाउन से 400 किलोमीटर दूर है। अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स एक अनुसार इमारत का बहुमंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक ढहने से वहां करीब 59 लोग मलबे में फंस गए। मौके से 10 लोगों को बचा लिया गया, जिनमें से पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Express your rights and press the EVM button: Rajan
हादसे में कई लोग जख्मी
जॉर्ज की नगर पालिका ने एक बयान जारी कर बताया है कि मौके पर आपदा प्रबंधन सेवाएं, एंबुलेंस और पुलिस द्वारा राहत कार्य चलाया गया। बताया गया है कि यह इमारत नगर पालिका के ऑफिस के पास ही मौजूद थी। नगर पालिका के प्रवक्ता एनटोबेको मंगक्वेंगक्वे का कहना है कि हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं। इमारत करीब चार या पांच मंजिल की थी। उन्होंने बताया कि अभी हादसे में घायल हुए लोगों की सही संख्या का पता नहीं चला है और मौके पर आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी मौजूद हैं।
ये खबर भी पढ़ें : श्रीलंका और फिलीपीन्स के डेलीगेशन ने देखी मतदान सामग्री वितरण प्रक्रिया
One Comment