
अपराध
Crime News: क्लब के पार्किंग में चली गोली, ये है वजह
Crime News: क्लब के पार्किंग में चली गोली, ये है वजह
रायपुर. राजधानी में बीती रात गोली चलने का मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों के विवाद हुआ. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करते हुए तोड़फोड़ कर फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि, रायपुर हाईपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड में रात लगभग 11.30 बजे विकास अग्रवाल और रोहित तोमर शख्स के बीच पुराने प्रेम संबंध की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद रोहित तोमर ने गुस्से में आकर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसके गाड़ी में तोड़-फोड़ करते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है.