Business News : स्कोडा ऑटो ने भारत के लिए ऑल न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा
Business News : स्कोडा ऑटो ने भारत के लिए ऑल.न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा
स्कोडा ऑटो इंडिया ने ऑल.न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए अपनी नई योजनाओं की घोषणा की। इस एसयूवी को 2025 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का तीसरा मेड.फॉर.इंडिया प्रोडक्ट होगा। यह नई कार कुशाक और स्लाविया की तरह प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस नए लॉन्चस के साथए स्कोडा ऑटो इंडिया 2026 तक साल भर में 100,000 कारों की बिक्री के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!स्कोडा ऑटो एस के सीईओ क्लॉस ज़ेल्मर ने इस घोषणा के बारे में कहा. पूरी दुनिया में स्कोडा ऑटो के विकास के लिए भारत बहुत महत्वमपूर्ण बाजार है। भारत अपनी बाजार की जबर्दस्त ताकत के साथ दुनिया भर के अन्य देशों के बाजारों में स्कोडा ऑटो के विस्तार के लिए विकास और निर्माण का आधार भी है। इन देशों में आसियान और मध्यपूर्व के देश भी शामिल हैं। 2021 के बाद कंपनी ने भारत में अपनी कारों की बिक्री दोगुनी की है। अब हम भारत समेत दुनिया भर के अन्य देशों में अपने उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किए गए मॉडलों का विस्तार कर अगला कदम उठा रहे हैं। 2025 में लॉन्च की जाने वाली ऑल.न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी से उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी सेग्मेंट जोड़ा जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि स्कोडा के पोर्टफोलियो का विस्ताभर करने से भारत में कंपनी के विकास लक्ष्यह को पूरा करने में योगदान मिलेगा। इन कारों के लॉन्च से कंपनी 2030 तक फॉक्सवैगन ब्रैंड की कारों की बिक्री में करीब पांच फीसदी बाजार हिस्सेादारी हासिल करने की राह में आगे बढ़ेगी।
स्कोडा ऑटो ने विश्व में अपनी 129 साल की विरासत के साथ नवंबर 2001 में भारत में प्रवेश किया। ब्रिकी के लिहाज से 2022 कंपनी के लिए सबसे बड़ा साल था। 2022 और 2023 में कंपनी ने दो साल की अवधि में 100,000 से ज्यादा कारों की बिक्री की। इससे पहले, कंपनी को इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने में 6 साल का समय लगा था। प्लेटफॉर्म पर कारों का निर्माण किए जाने के बाद यह कंपनी के विकास में तेजी से हुई बढ़ोतरी को उभारता है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर पेट्र जनेबा ने कंपनी की घोषणा पर अपने विचार व्योक्ता करते हुए कहा, बहुत खुश हूं कि अगले एक साल में स्कोडा ऑटो ऑल.न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत के मार्केट में लॉन्च करेगा। इस लॉन्च के साथ कंपनी सभी मोर्चों पर अपने कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी नए नजरिए और अग्रणी फॉर्मेट के साथ नए उपभोक्ताओं को जोड़ेगी और पुराने उपभोक्ताओं को बरकरार रखेगी। कंपनी ने सेल्स और ऑफ्टर सेल्स के क्षेत्र में कर्मचारियों को पूरी ट्रेनिंग देने के लिए पहले ही वर्कशॉप की शुरुआत कर दी है। कंपनी उपभोक्ताओं की संतुष्टि पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगी। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ कंपनी को 2026 तक अपनी साल भर में होने वाली कारों की बिक्री को 100,000 कारों तक पहुंचाने का पूरा विश्वास है।

