
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज शुक्रवार काे मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक जारी है।

बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम , संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री ओ.पी. चौधरी , महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं खेल एंव युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा माैजूद है। र्चा यह भी है कि बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागों से प्रस्ताव मंगवा लिए हैं।