छत्तीसगढ़
Trending

विद्यार्थियों के अपार आई.डी. एवं जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के लिए शिविर आयोजित

जशपुरनगर। कलेक्टर  रोहित व्यास ने समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों को अपार आई.डी. बनाने हेतु कई प्रकरणों में जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता को देखते हुए जन्म प्रमाणपत्र शिविर लगाने के निर्देश दिए थे इसी कढ़ी में फरसाबहार विकास खंड के पंडरीपानी ,बनगांव और कुनकुरी विकास में शिविर लगाकर बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है।


जारी निर्देशानुसार जिले के अनेकों विद्यार्थियों का अपार आई.डी. नहीं बनाया जा सका है। अपार आई.डी बनाने के लिए कई प्रकरणों में जन्म प्रमाण-पत्र की आवश्यकता को देखते हुए एसडीएम अपने अपने अनुविभाग अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संकुलों में तिथिवार जन्म प्रमाण-पत्र शिविर लगाया जा रहा है।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कौन से ऐसे भारतीय हस्तियां है जिन्होंने की “वाइट वेडिंग”?आइये एक नज़र डालें प्रदूषण के कारण चेहरा दिख रही है बेजान?फॉलो करें कुछ टिप्स! क्रिसमस आ रहा है और आप अभी भी घर पर हैं? मनाइये यह क्रिसमस इन शानदार प्लेसस पे! सुषमा के स्नेहिल सृजन – शीत लहर