छत्तीसगढ़

सी डी कांड मामले में आज कोर्ट में पेश होंगे भूपेश बघेल

रायपुर।बहुचर्चित सी डी कांड मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपित सीबीआई विशेष कोर्ट में पेश होंगे।इस मामले में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, जिसके चलते यह केस काफी चर्चा में रहा है।यह केस 2017 में सामने आया था, लेकिन पिछले 7 साल से इसकी सुनवाई अटकी हुई थी।बीते मंगलवार इस मामले में सी बी कोर्ट रायपुर में इस मामले की सुनवाई हुई थी।कथित सेक्स सीडी कांड केस में मुख्य आरोपित कैलाश मुरारका, पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांड्या, विजय भाटिया को बनाया गया है। इस केस के एक आरोपित रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है।

रायपुर कोर्ट में 7 साल बाद इस मामले की सुनवाई चल रही है।कोर्ट में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा है, जिसके बाद आज अभियुक्त पक्ष के वकील अपना पक्ष पेश करेंगे। इस मामले में लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया जारी है, और अब सुनवाई फिर से तेज हो गई है। यह केस राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।यह केस 2017 में सामने आया था, लेकिन पिछले 7 साल से इसकी सुनवाई अटकी हुई थी।बीते मंगलवार इस मामले में सी बी कोर्ट रायपुर में इस मामले की सुनवाई हुई थी।जिसमें सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि, वर्ष 2017 में बॉम्बे में एक मानस साहू नामक व्यक्ति ने सीडी को मॉर्फ किया है। उसको मॉर्फ करने में करीब 95 हजार रुपए का लेन-देन हुआ था और यह पैसा बैंक टू बैंक भेजा गया है। सीडी बनने के एक साल बाद दिल्ली में कॉपी हुई है। सीबीआई के अनुसार, उनके पास यह बड़ा इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हैं।इस सीडी में एक आपत्तिजनक वीडियो था। कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया था कि सीडी में दिख रहा चेहरा तत्कालीन भाजपा सरकार के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत का है।सीडी को मंत्री मूणत ने फर्जी बताते हुए इसका खंडन किया था।साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।इसके बाद रायपुर के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया था।

 

उल्लेखनीय है कि 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद, सीबीआई ने केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की अर्जी लगाई थी।इस मामले में तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम थे, इसलिए केस ट्रांसफर को लेकर बहस चलती रही।हाल ही में दिल्ली की कोर्ट ने फैसला सुनाया कि केस ट्रांसफर नहीं होगा, और अब रायपुर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में इसकी सुनवाई हो रही है ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
रंगों में डूबा बॉलीवुड: सितारों की होली 2025 की धूम इस बढ़ती गर्मी में बच्चों के लिए एनर्जी ड्रिंक ये साउथ थ्रिलर्स मूवी कर देंगी हैरान Vivo Y29s 5G: दमदार फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन