
कपूरथला: बैसाखी के मौके पर गांव बेरोवाल के पास ब्यास नदी में नहाने गए चार युवकों के डूबने का मामला सामने आया है। इनमें से दो युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर तो निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही फत्तूढींगा पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। SHO सोनमदीप कौर ने दी जानकारी फत्तूढींगा थाने की एसएचओ सोनमदीप कौर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दो युवकों को नदी से निकालकर तुरंत कपूरथला के सिविल अस्पताल भिजवाया गया, जबकि बाकी दो युवकों की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं।

जारी है बचाव अभियान खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी था। SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि मौके पर NDRF की टीम भी पहुंच चुकी है और पूरी मुस्तैदी से तलाश की जा रही है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम दूसरी ओर, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि जिन दो युवकों को अस्पताल लाया गया था, उनकी मौत रास्ते में ही हो चुकी थी। डॉक्टर बिंद्रा ने यह भी बताया कि परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित अर्जी दी है, जिसके बाद दोनों युवकों के शव उन्हें सौंप दिए गए हैं। अब भी लापता हैं दो युवक मरने वाले युवकों की पहचान 17 साल के अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई है, दोनों ही पीरवाल गांव के रहने वाले थे। जबकि उसी गांव के दो और युवक – विशाल और गुरप्रीत सिंह – अब भी लापता हैं। खबर लिखे जाने तक फत्तूढींगा पुलिस और गोताखोरों की टीम ब्यास नदी में उनकी तलाश कर रही है।