
सेंट्रल इंडिया की सबसे पहली ओ-आर्म स्पाईन सर्जरी मशीन रायपुर में, मुख्यमंत्री साय ने किया शुभारंभ
रायपुर। सेंट्रल इंडिया की सबसे पहली ओ-आर्म स्पाईन सर्जरी मशीन का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कर कमलों द्वारा मंगलवार ,19 अगस्त को श्री नारायणा हॉस्पिटल में सम्पन्न हुआ । ओ -आर्म नेवीगेशन तकनीक स्पाईन सर्जरी की दुनिया में एक नई क्रांति लेकर आई है यह मशीन स्टील्थ स्टेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नेवीगेशन सिस्टम से लैस है, जिसमें न्यूनतम चीर फाड़ और कम ब्लड लास के साथ स्पाईन की सर्जरी एकदम सटीकता के साथ होती है । इससे मरीज का हॉस्पिटल स्टे कम से कम होता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ओ -आर्म एक उन्नत 3D इमेजिंग सिस्टम है जो कि स्टिल्थ स्टेशन नेविगेशन सिस्टम से लैस है । यह मानव शरीर के लिए जीपीएस का काम करता है । यह ऑपरेशन के दौरान सर्जन को रियल टाइम इमेज प्रदान करता है जिससे इम्पलांट की एक्चुअल पोजीशन शो होती है और नसें डेमेज नहीं होतीं तथा स्पाइनल कॉर्ड एकदम सुरक्षित रहता है। लाइव इमेजिंग के कारण सर्जरी में समय कम से कम लगता है, और भविष्य की होने वाली जटिलताओं से भी बचाव होता है । इन सभी विशेषताओं के कारण मरीज को फास्ट रिकवरी और बेहतर परिणाम मिलते हैं । इसमें विश्वस्तरीय इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी के उपयोग होने के कारण स्पाईन के बड़े केसेस में न्यूरो डिफिशिएंसी के कॉम्प्लिकेशंस नहीं होते हैं । स्कोलियोसिस, सर्वाइकल स्पाइन और स्पाईन के ऐसे ट्यूमर (कैंसर), जिसकी कन्वेंशनल मेथड से सर्जरी मुश्किल होती है, वहां पर इस ओ-आर्म मशीन द्वारा आसानी से सर्जरी की जा सकती है । ब्रेन एवं स्पाइनल ट्यूमर को भी इस मशीन की मदद से एग्जैक्ट लोकेशन देख कर उन्हें कंपलीटली रिमूव किया जा सकता है । न्यूरो बायोप्सी भी हम इससे सेफली कर सकते हैं । इसके साथ ही इस मशीन से हम ऑर्थोपेडिक सेगमेंट के पैल्विस और एसिटाबुलम फ्रैक्चर के आपरेशन को बेहतर ढंग से कर सकते हैं. इस समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जी,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव जी,रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू जी,रायपुर की महापौर मीनल चौबे और दैनिक भास्कर के चीफ एडिटर शिव दुबे उपस्थित थे.

