
छग विधानसभा : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश पर हंगामा के बीच प्रश्नकाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा बजट सत्र के दसवें दिन आज सोमवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश पर हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि जैसे ही कोई कांग्रेस विधायक, विधानसभा में किसी समस्या को लेकर सवाल करता है तो ईडी उसके घर पहुंच जाती है। हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलता रहा। जिसके बाद 11 बजकर 37 मिनट पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
इस दौरान अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल खत्म होने के बाद अपनी बात आप शून्यकाल के दौरान उठाएं। बावजूद इसके विपक्ष ने लगातार सदन के भीतर तेज हंगामे के साथ ईडी से डराना बंद करो और भाजपा सरकार डरती है, ईडी को आगे करती है के नारे लगाए।लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होती रही। विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि कोरबा में कोयला का पैसे खाए हो तो अब ईडी की कार्रवाई से डर क्यों लग रहा है। व्यवस्था के बाद भी लगातार विपक्ष सदन के भीतर नारेबाजी करता रहा। ईडी की दबिश को लेकर विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक पहुंच गए। गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी करने पर विपक्ष के सदस्य निलंबित हुए। निलंबन के बाद विपक्षीय सदस्य गर्भगृह में धरने पर बैठ गए। इस दौरान हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही 10 मिनट तक स्थगित कर दी गई।
इसके बाद कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। वे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्यवाही का विरोध करते रहे। विधायकगण रघुपति राघव राजा राम भजन गाते रहे। साथ ही वे विपक्ष को डराना बंद करो के नारे लगाते रहे। कांग्रेस विधायकों ने सदन में ईडी से डराना बंद करो के नारे लगाए।कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि विधानसभा में आवाज उठाने पर कार्यवाही हो रही है। सदन में कोई प्रश्न उठाता है तो उसके यहां ईडी भेज देते है। बीते शुक्रवार को भूपेश बघेल ने पीएम आवास पर सवाल उठाए, दो दिन बाद ईडी ने उन पर कार्यवाही की। इसी तरह की कवासी लखमा पर भी की गई। भाजपा सरकार सदन में सवालों उठाने वालों की जुबान बंद करना चाहती है। कोई भी विस में प्रश्न उठाएगा उस पर कार्यवाही होगी। भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। भाजपा रूपी अंग्रेजों से लड़ते रहेंगे।