
छत्तीसगढ़
Trending
CG Big Breaking :बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10-12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
बीजापुर । छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में 10 से 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने की है, लेकिन नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

सुंदरराज पी ने बताया कि, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। आज सुबह से ही रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है। नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।
मामले में डीआईजी कमलोचन कश्यप ने कहा कि, अभी जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बड़ा ऑपरेशन है। संख्या स्पष्ट नहीं बता सकते, लेकिन इतना है कि नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।