
रायपुर। एजाज ढेबर बुधवार को एसीबी दफ्तर पहुंचे, यहां उनसे शराब घोटाला मामले में पूछताछ की गई। इसी मामले में उनके के भाई अनवर रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं पूर्व मंत्री कवासी लखमा भी इस मामले में जेल में बंद है।

बीते 7 फरवरी को एजाज को एंटी करप्शन ब्यूरो ने नोटिस दिया था, मगर वह पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं इस वजह से पूछताछ में शामिल होने नहीं पहुंचे। हालांकि इस पूरे मामले में एजाज ने कहा है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह नोटिस भेजा गया और पूछताछ के लिए बुलाया गया इससे पहले उनसे पूछताछ हो चुकी है छापा भी पड़ा था लेकिन कुछ नहीं निकला।
ED की जांच में पूर्व मंत्री कवासी लखमा भी फंसे
हाल ही में ईडी ने इस घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी गिरफ्तार किया था। ईडी के अनुसार, लखमा को हर महीने दो करोड़ रुपए का कमीशन दिया जाता था। छापेमारी के बाद कवासी लखमा को रिमांड पर लिया गया था और फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।