
छत्तीसगढ़
Trending
CG BIG NEWS: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सीबीआई का छापा, IPS के ठिकानों पर भी पहुंची टीम
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। इससे 15 दिन पहले 10 मार्च को ईडी की टीम पूर्व सीएम के घर पहुंची थी। जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले में कई IPS के घर भी सीबीआई पहुंची है। सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के पदुमनगर निवास पर पहुंची हुई है। इसके अलावा सेक्टर 5 विधायक देवेंद्र यादव के घर भी सीबीआई पहुंची है।विधायक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई लगभग ढाई घंटे के इंतजार के बाद घुस पाई।

सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम सुबह 7:45 बजे विधायक के घर पहुंची थी, लेकिन विधायक समर्थक भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल, एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह, अफरोज खान, शरद मिश्रा ने सीबीआई के अधिकारियों को घर के अंदर घुसने नहीं दिया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ धीरे-धीरे यहां जमा हो रही है। बंगले के चारों ओर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान कॉलोनी में रहने वाल एक व्यक्ति और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बताया शख्स सर्मथकों को लेकर अंदर जा रहा था। लेकिन पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई।
जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले में सीबीआई ने 16 जगहों पर छापेमारी की है। जिनमें पूर्व डीजी आनंद छाबड़ा, IPS प्रशांत अग्रवाल, IPS अभिषेक महेश्वरी भी शामिल है। भिलाई में सीबीआई 32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, सेक्टर 9 सड़क 17 में पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, राजधानी रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, अनिल टुटेजा, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में छापे की कार्रवाई जारी है।
सीबीआई के छापे को लेकर भूपेश बघेल कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया है। लिखा है-“अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।”
अब CBI आई है.
![]()
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.
(कार्यालय-भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025