छत्तीसगढ़
Trending

CG Big News : गुंडराजगुडेम मुठभेड़  : जवानों ने 10 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिला के गुंडराजगुडेम मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की शिनाख्तगी पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय महिला माओवादी सोड़ी लिंगे ACM एवं पुरूष माओवादी पोड़ियाम हड़मा ACM कैडर के रूप में हुई।
मारे गये माओवादियों में कुल 10 लाख के घोषित ईनामी हार्डकोर माओवादी शामिल। 01 नग बीजीएल लांचर, 01 नग 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद।


पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दिनांक 28.02.2025 को जिला सुकमा डीआरजी एवं 203 CoBRA की संयुक्त पार्टी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर गुंडराजगुड़ेम क्षेत्र में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दिनांक 01.03.2025 के प्रातः लगभग 09:00 बजे गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुकमा डीआरजी टीम एवं सशस्त्र माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही। मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 02 (01 महिला, 01 पुरूष) हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ।
मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों का नाम व पदः-
01. सोड़ी लिंगे एसीएम (एरिया पडियारो पोल्लो अध्यक्ष) निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर क्षेत्र, ईनामी 05 लाख।
02. पोड़ियाम हड़मा एसीएम (जनताना सरकार अध्यक्ष) निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर, ईनामी 5 लाख।
बरामद हथियार व नक्सल अन्य सामग्री का विवरणः-
01. 01 नग बीजीएल लांचर।
02. 01 नग 12 बोर बंदूक।
03. 05 नग बीजीएल सेल।
04. 05 नग 12 बोर रायफल के जिंदा राउंड।
05. 01 नग वायरलेस सेट।
06. 04 नग बीजीएल कॉटीज 07. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद।
सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बताया गया कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात DRG/Bastar Fighters/STF/CAF/Central Armed Police Forces द्वारा लोकतंत्र की रक्षा व क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्ण कर्तव्यपरायणता के साथ अपनी जान की परवाह न करते हुये लगातार कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस दिशा में हमारा संकल्प, प्रयास और भी ज्यादा मजबूत होगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
चाणक्य के राज के ऐसे स्मार्ट वर्क Step सटीक और फायेदेमंद आयरन से लेकर हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करेंगे ये फल Vivo T4x रिव्यू: दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और जबरदस्त परफॉर्मेंस जानिए 17 से 23 मार्च 2025 का साप्ताहिक राशिफल