
रायपुर। ऑनलाइन कामों से आ रही परेशानियों को लेकर पिछले 15 दिसंबर से जारी प्रदेशभर के पटवारियों की हड़ताल आज शुक्रवार काे समाप्त हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी बीआरएम हादसे पर हड़कंप, प्लांट में उठी शराबबंदी की आवाज
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने आज पत्र जारी कर ऑनलाईन कार्य के बहिष्कार काे स्थगित करने की घाेषणा की है। साथ ही राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है ।
ये खबर भी पढ़ें: एनपीएस और ओपीएस को लेकर छत्तीसगढ़ के विभागों में हलचल, मत कीजिए ये गलती
वहीं इस मामले में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि पटवारियों से चर्चा जारी थी। आम जनता के हित में उचित निर्णय लिया है। अब प्रदेश में राजस्व संबंधित कामों में तेजी आएगी।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि, आचार संहिता और आम जनता की परेशानियाें काे देखते हुए ऑनलाइन कामाें के बहिष्कार काे स्थगित किया जा रहा है। हड़ताल खत्म हाेने से राजस्व विभाग के लंबित कार्याें में तेजी आएगी।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी करा रहा आईटीआई भवन निर्माण कार्य, ईडी ने किया भूमिपूजन
उल्लेखनीय है कि शासन से आवश्यक संसाधन की मांग करते हुए पटवारी बीते 9 दिसंबर से काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 15 दिसंबर से सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग का बहिष्कार किया था। वहीं 16 दिसंबर से प्रदेशभर के पटवारी सभी वाट्सएप ग्रुप का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर बैठे थे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को मिले ऑनलाइन आईडी नंबर, रुकेगा फर्जीवाड़ा और शोषण
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: RAKS का तीखा हमला, कर्मचारियों पर प्रबंधन का चुभता है नजरिया