छत्तीसगढ़

CG Budget 2025-26 Live : नवा रायपुर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की होगी स्थापना

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे और बजट पेश किया। राज्य की युवा शक्ति के प्रासंगिक कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना हेतु बजट में प्रावधान किया गया है। युवाओं को सपनों को पंख देने के लिये नवा रायपुर अटल नगर में ₹50 करोड़ की लागत से National Institute of Fashion Technology (NIFT) की स्थापना होगी।
हस्तशिल्प को मिलेगा नया आयाम। बेलमेटल, कोसा, टेराकोटा, बैम्बू आर्ट को आधुनिक और प्रासंगिक बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की कला को वैश्विक पहचान दिलाने के लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार में संस्कृति और परंपरा को मिल रहा नया जीवन। अनुसूचित जनजातियों के पूजा स्थलों के विकास के लिये ₹2.5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। हरिद्वार, पुरी, द्वारका, वैष्णो देवी सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा हेतु तीर्थ यात्रा योजना के लिये बजट में ₹15 करोड़ का प्रावधान किया गया है।दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण डीएमएफ के 250 करोड़ रूपये से अधिक की राशि से होगा। डीएमएफ के सदुपयोग के ऐसे अनेकों उदाहरण हम स्थापित करेंगे। खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए 46 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। राजनांदगांव, जगदलपुर, कोंडागांव, बालोद, महासमुंद एवं बिलासपुर में जिला उद्योग कार्यालय भवन बनाए जाएंगे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नींबू और शहद अगर आपने जीवन पे अमल करले तो अमृत से कम नही चाणक्य के राज के ऐसे स्मार्ट वर्क Step सटीक और फायेदेमंद आयरन से लेकर हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करेंगे ये फल Vivo T4x रिव्यू: दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और जबरदस्त परफॉर्मेंस