
CG Crime : बलरामपुर में चरवाहे को बंधक बनाकर 91 मवेशियों की दिनदहाड़े लूट, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
बलरामपुर । जिले में लुट की एक अनोखी घटना सामने आई है। जहां लुटेरों ने चरवाहे को दिनदहाड़े बंधक बनाकर 91 बकरों और बकरियों को लूट लिया। घटना बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी क्षेत्र का है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह घटना अब चर्चा का विषय बन गया है। लुटेरे अब सोने-चांदी, गाड़ी तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि अब मवेशियों को भी निशाना बना रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 7 मार्च की है। जब पटेवा जंगल निवासी रामकैलश पाल अपने 41 बकरों और गांव के अन्य लोगों के पालतू पशुओं को चराने जंगल गया था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया। रामकैलाश को अकेला देखा अज्ञात अपराधियों ने उसे जमकर पीटा। उसके बाद उसे बंधक बनाया। आरोपितों ने 91 मवेशियों को लूटकर फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। घटना के 14 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है । जिससे परेशान होकर आज शुक्रवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर टीम की मदद से मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही सफलता पुलिस को मिल जाएगी।
