अपराध
Trending

CG Crime News : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला 2 बालक सहित  3 गिरफ्तार

रायपुर। प्रार्थिया डॉ. निकिता मिंज ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सड्डू सेक्टर 08 विधानसभा में रहती है। प्रार्थिया 19 फरवरी को सुबह 11.00 बजे अपने मकान के दरवाजे में ताला लगाकर शादी कार्यक्रम में गयी थी, कि  21 फरवरी को सुबह घर वापस आकर घर के अंदर जाकर देखी तो पूरा सामान बिखरा हुआ था एवं आलमारी खुला हुआ था। आलमारी को चेक करने उसमें रखा सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा अन्य सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमंाक 88/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम  संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा  वीरेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी विधनासभा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारियां एकत्र कर उनके संबंध में तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीं जा रहीं थी। इसी दौरान घटना में संलिप्त कचना खम्हारडीह निवासी चंदन चेलक, जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चंदन चेलक की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर चंदन चेलक द्वारा अपने अन्य 02 साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालक को भी पकड़ा गया।
तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात, नगदी रकम, 03 नग मोबाईल फोन, डी.एस.एल.आर. कैमरा, चोरी के पैसों से क्रय किया गया 01 नग आईफोन, डी.व्ही.आर., वाईफाई राउटर तथा घड़ी जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।  आरोपी चंदन चेलक एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध चुके है।
गिरफ्तार आरोपी
01. चंदन चेलक पिता झुमका चेलक उम्र 19 साल निवासी ब्लॉक 33 मकान नंबर 16 बी.एस.यू.पी. कालोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
02. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी विधानसभा, एण्टी क्राईम एण्ड़ साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. धनंजय गोस्वामी, अमित कुमार, संजय मरकाम तथा थाना विधानसभा से उपनिरीक्षक प्रमोद कतलम एवं आर. कोमल ध्रुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Maruti Wagon R: 2 लाख की डाउन पेमेंट पर कितनी पड़ेगी EMI? Vivo Y19e: 7999 बजट में दमदार स्मार्टफोन इस गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखना हैं ? जाने उपाए दिल्ली vs लखनऊ Highlight – दिल्ली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी