
अपराध
Cg news : भूत प्रेत का साया, फैला रहे थे अंध विश्वास, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
Cg news : भूत प्रेत का साया, फैला रहे थे अंध विश्वास, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
बिलासपुर। देवरीखुर्द अटल आवास में अवैध गतिविधियों की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई है। प्राथमिक जॉच में ये पाया गया है कि आवंटित घर का स्वरूप बदलकर, उसमे झाड़ फूंक किया जा रहा था और लोगो में अंधविश्वास फ़लाया जा रहा था। इसी क्रम में एक प्रार्थी सामने आया जिसने एक लिखित शिकायत तोरवा थाना में दी की उसे भी भूत प्रेत का साया बोल गुमराह किया गया। इस शिकायत पर से पुलिस द्वारा टोनही अधिनियम तहत FIR 23 फ़रवरी को दर्ज की गई। वर्तमान में इस पर विस्तृत जॉच जारी है।
