CG NEWS: सराफा व्यापारियो की पुलिस अधिकारियों ने ली मीटिंग
CG NEWS: सराफा व्यापारियो की पुलिस अधिकारियों ने ली मीटिंग
बिलासपुर। तीज त्यैहार एवं शादी सीजन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से थाना क्षेत्र के सराफा व्यापारियो की मीटिंग लेने हिदायत दी गई है। जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार केे मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के सराफा व्यापारी संघ की मीटिंग आज को ली गई। मीटिंग में सराफा व्यापारियो को सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई तथा सभी को अपने अपने दुकान के बाहर लगाए गए होडिंग को व्यवस्थित कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा सभी सराफा व्यापारियो को अपने दुकान के बाहर रोड को कवर करते हुए सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगाने हिदायत दी गई। मीटिंग में सराफ व्यापारी संघ के सचिव अजय सराफ एवं व्यापारीगण विजय गांधी, सुशील सराफ, कमल अग्रवाल, राजू पारेख, नवनाथ, सूरज सोनी, शशंक स्वर्णकार, विक्रम वलेचा, किशन सोनी, मोतीलाल सोनी, अनमोल ज्वेलर्स उपस्थित रहेे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
