
छत्तीसगढ़
Rajdhani News: क्षेत्रीय सरस मेला में रायपुर वासियों ने की बंपर खरीदी
Rajdhani News: क्षेत्रीय सरस मेला में रायपुर वासियों ने की बंपर खरीदी
साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में 19 से 28 फरवरी तक आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में शनिवार को रायपुर वासियों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर सरस मेला से स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की अच्छी खरीददारी की है, साथ ही फ़ूड कोर्ट में छत्तीसगढ़ व्यंजनों के साथ -साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आंनद भी लिया। शनिवार के दिन लोग परिवार के साथ मेले में विजिट करने आये और सभी ने स्व- सहायता समूहों के उत्पादों की आज बम्पर ख़रीददारी भी गई है। जिससे समूहों की महिलाओं के चेहरों पर खुशियो की झलक दिखाई दी है। सरस मेले में छत्तीसगढ़ के बेहतरीन उत्पादों के साथ साथ अन्य राज्यो एवं कलाकारों के उत्पादों को देखने एवं खरीदने का यह एक अच्छा अवसर है।
