![](https://i0.wp.com/pratidinrajdhani.in/wp-content/uploads/2024/02/001.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
CG NEWS: डिफेंस फोर्सेस के रायपुर वेटेरंस द्वारा अयोगित किया गया स्वागत समारोह
रायपुर। आज एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर के मेस में ट्राई डिफेंस सर्विसेज के वेटेरंस द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में वेटेरंस की उपस्थिति में एम्स के नये डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ( पीवीएसएम,एवीएसएम, वीएसएम) एवं कोसा के नये कमाण्डर ब्रिगेडियर अमन आनंद (वीएसएम)का स्वागत किया गया । वेटेरंस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सोशल अवर्नेस और वेलनेस पर चर्चा हुई।
ज्ञात हो कि डिफेंस सर्विसेज रायपुर के वेटेरंस देश को अपनी सेवा देने के बाद छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियां करते है । इस स्वागत समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहें एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम चौहान एवम् संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड ब्रिगेडियर विवेक शर्मा स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़ वेटेरंस में मेजर जनरल संजय शर्मा,ब्रिगेडियर आशीष दास,सीनियर मोस्ट वेटेरन कर्नल आर पी पांडेय,ब्रिगेडियर लहरी,ब्रिगेडियर यदु,ब्रिगेडियर अग्रवाल,आरकेसी के प्रिंसिपल कर्नल अविनाश और अन्य सेना के रिटायर्ड अधिकारी के साथ साथ वीर माता शकुंतला पांडेय,माता शहीद लेफ्टिनेंट राजीव पांडेय(वीरचक्र) और अन्य वेटेरंस के परिवार जन उपस्थित थे।