छत्तीसगढ़
CG NEWS: छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान से विजय मिश्रा समेत तीन विभूषित
CG NEWS: छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान से विजय मिश्रा समेत तीन विभूषित
रायपुर। रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था और स्व सहायता समूह उरला के बैनर तले साहित्य- संस्कृति कर्मियों का सम्मान किया गया। वृंदावन हॉल में आयोजित समारोह में मुरली मनोहर खंडेलवाल, जयप्रकाश शर्मा विजय मिश्रा अमित, शैल शर्मा योगेश नैय्यर सम्मानित हुए। छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान से विभूषित उक्त रंग कर्मियों, साहित्यकारों ने छत्तीसगढ़ के कला जगत और साहित्य जगत के उत्थान में अपनी दीर्घकालीन सेवाएं दी हैं। समारोह में रुपाली संस्था,स्व सहायता समूह के पदाधिकारियों, वरिष्ठ लोकगायिका रमा जोशी बहनों,कलाकारों – लेखकों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने शुभकामनाएं दीं।