अपराध

Crime News : पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायरिंग, 6 गिरफ्तार

Crime News : पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायरिंग, 6 गिरफ्तार

बस्तर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नया बस स्टैण्ड में 14-15.फरवरी की रात में एक शहर के एक गैंग गुर्गों द्वारा दूसरे गैंग के सरगना को पिस्टल से जान से मारने की धमकी देते हुए फायर कर जान से मारने का असफल प्रयास करने वाले छः युवकों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 14-15 फरवरी को नया बस स्टैण्ड सुलभ शौचालय के पास में प्रार्थी अमित शर्मा को नाथू व टाकलू भैय्या का केश वापस नहीं लेगा ना कहते हुए राज दुग्गा अपने पीछे कमर के पास से एक पिस्टल जैसे दिखने वाले हथियार निकालकर लहराते हुए मेरे सामने चलाये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट-कोतवाली के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु सभी टीम को तुरंत विभिन्न दिशाओं पर रवाना किया गया, विभिन्न टीम के लगातार अथक प्रयास से 4 आरोपीगण राज दुग्गा, चिराग साहू, किशोर चालान तथा मोहम्मद अल्ताफ जो घटना को अंजाम देकर तत्काल ओडिसा फरार हो गए थे को पकड़ने में सफलता मिली तत्पश्चात उक्त अरोपीगण के मेमोरेंडम कथनानुसार अन्य 2 आरोपीगण त्रिनाथ दुर्गा एवम हेमंत ध्रुव को जगदलपुर से पकड़ने में सफलता मिली जिनसे से पुछताछ करने पर बताये की प्रार्थी को पिस्टल से जान से मारने की नियत से जान से मारने का असफल प्रयास कर अपराध कारित करना स्वीकार किए जो आरोपियो से पिस्टल को बरामद- जब्त कर, गिरफ्तार किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नाम आरोपी-
1.राज दुर्गा उर्फ पदुनाथ दुर्गा पिता कृष्णनाथ दुर्गा उम्र 29 वर्ष निवासी परपा नाका गीदम रोड़ तेतरकुटी महाराणा छत्रपति वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)।

2. चिराग साहू पिता राकेष साहू उम्र 21वर्ष निवासी कुम्हारपारा सुभाष पेट्रोल पम्प के सामने जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

3. मोहम्मद अल्ताफ खान पिता मोहम्मद मेहताब उम्र 29 वर्ष निवासी वृन्दावन कालोनी मस्जिद के पास थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)।

4. किशोर चालान पिता अखलेश्वर चालान उम्र 24 वर्ष निवासी बोधघाट डोगरीपारा मनके फर्नीचर थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ.ग.)

5. त्रिनाथ दुर्गा उर्फ नाथु पिता कृष्णानाथ दुर्गा उम्र 38 वर्ष निवासी तेतरकुटी जगदलपुर जिल बस्तर(छ.ग.)

6. हेमंत ध्रुव उर्फ टाकलु पिता राजेन्द्र ध्रुव उम्र 32 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप वार्ड 47 तेतरकुटी थाना बोधघाट जिला- बस्तर(छ.ग.)

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका