
छत्तीसगढ़
CG Weather : छत्तीसगढ़ में फिर करवट ले रहा मौसम, जानिए किन जिलों में होगी बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में 28 जनवरी को हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही प्रदेश में ठंड की वापसी के संकेत भी मिल रहे हैं।
28 जनवरी को उत्तर छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ गरज-चमक हो सकती है। हालांकि यह प्रभाव सीमित क्षेत्रों तक ही रहेगा और फिलहाल व्यापक बारिश की संभावना नहीं है।
तापमान में गिरावट के आसार
उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तापमान स्थिर रहने की संभावना। इसके बाद न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट संभव। प्रदेश के अन्य हिस्सों में तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं।
30 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ करेगा असर
मौसम विभाग ने बताया कि 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है।
प्रदेश में बना रहा शुष्क मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा. कहीं से भी वर्षा की सूचना नहीं मिली। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।
