
छत्तीसगढ़
Trending
सभापति सूर्यकान्त का फोटो बैनर – पोस्टर निगम मुख्यालय के सामने पोल्स में लगा था, स्वतः संज्ञान में लेकर अपना बैनर – पोस्टर हटवाया
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ का फोटो बैनर- पोस्टर नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन के सामने लगा हुआ था. आज संध्या सभापति महोदय ने इसे अपने संज्ञान में लेकर नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग उड़न दस्ता की टीम के नगर निवेशक आभाष मिश्रा और उप अभियंता अमित सरकार को वहाँ बुलवाकर तत्काल नगर निगम मुख्यालय भवन के सामने मार्ग के पोल्स पर लगे अपने फोटो बैनर- पोस्टर को टीम भेजकर हटवाने के निर्देश दिए. सभापति के निर्देश पर नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा सभापति सूर्यकान्त राठौड़ के फोटो बैरन – पोस्टर को पोल्स ने निकालने की कार्यवाही तत्काल की गयी.
