National News : CBSE बोर्ड में बदलाव, अगले सत्र से इतने विषयों पर उत्तीर्ण होना अनिवार्य
National News : CBSE बोर्ड में बदलाव, अगले सत्र से इतने विषयों पर उत्तीर्ण होना अनिवार्य
CBSE ने बोर्ड परीक्षा के केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा बदलाव करते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024 -25 से कक्षा 9वी और 10वी में छात्रो को 10 विषय पढ़ने होंगे। वहीं 12वी कक्षा के छात्रो को कुल छः विषय का अध्ययन करना होगा । और इस बदलाव का मकसद यह है कि इस तरीके से विद्यार्थियों को अलग भाषाओ का ज्ञान भी हो और साथ ही पढाई को लेकर के और भी सजग होकर के ज्ञान प्राप्त कर सके ताकि शिक्षा के स्तर को और सुधारा जा सके ।
10वीं में तीन और 12वीं में दो भाषा
सीबीएसई कक्षा 10वीं में अब तीन भाषाएं होंगी, जिसमें दो भाषाएं भारत में बोली जाने वाली होगी । सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में सात मुख्य विषय होंगे । इसमें मैथ और कम्युटेशनल थिंकिंग, सोशल साइंस, साइंस, आर्ट्स, एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन एंड वेलनेस, प्रोफेशनल एजुकेशन शामिल हैं। छात्रों को सभी विषयों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं कक्षा 12वीं में अब छात्रों को एक के बजाय दो लैंग्वेज पढ़ना होगा। दो में से एक भाषा भारत में बोली जाने वाली होगी, वहीं चार मुख्य और एक वैकल्पिक विषय होंगे। नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCRF) के तहत इन विषयों को तीन ग्रुपों में बांटा गया है। सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को दो ग्रुप से चार विषयों का चयन करना होगा।