
उत्तराखण्ड: इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा शुरू होने से पहले ही 19 लाख से ज़्यादा लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है। सबसे ज़्यादा लोग केदारनाथ धाम जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। अब तक यहां के लिए 6 लाख 48 हजार से ज़्यादा भक्तों ने अपना नाम दर्ज कराया है। चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 19 लाख के पार अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, केदारनाथ धाम के लिए 6 लाख 48 हजार से ज़्यादा पंजीकरण हो चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के लिए 5 लाख 74 हजार से अधिक लोगों ने नाम लिखा है। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए 3-3 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 32 हजार से ज़्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं। हर साल चारधाम यात्रा में शामिल होने देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों लोग उत्तराखंड पहुंचते हैं। यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन चारधाम यात्रा इस साल 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसे लेकर राज्य सरकार और प्रशासन हर मोर्चे पर तैयारियों में जुटा हुआ है। रास्तों की योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, पार्किंग की सुविधा और आपदा से निपटने के इंतज़ामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।
