Join us?

छत्तीसगढ़

चेट्रीचंड्र पर विशाल रक्तदान शिविर, शोभायात्रा का आयोजन

चेट्रीचंड्र पर विशाल रक्तदान शिविर, शोभायात्रा का आयोजन

रायपुर। चेट्रीचंड्र के शुभ अवसर सिंधुशक्ति संस्था द्वारा शारदा चौक में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। वहीं इस वर्ष भी संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा रक्तदान करवाने का प्रयास किया जायेगा, इस अवसर संस्था द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो के साथ कई अन्य उपहार देकर सम्मानित किया जायेगा। यह शिविर सुबह 9:30 बजे से शाम को 5 बजे तक रहेगा। साथ में सुबह 11 बजे से भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा। शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा का फूल और आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया जायेगा, शाम को 6 बजे से कलकत्ता के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। सिंधुशक्ति संस्था द्वारा मानवता की सेवा की मिसाल भी पेश की जाती है, जिसके अंतर्गत संस्था इंसानियत को प्राथमिकता देते हुये हीरापुर स्थित नेत्रहीन बालिका आश्रम में उन्हें आवश्यक सामग्री दी जाती है, मेकाहारा में मरीजों को फल-फ्रूट आदि बांटे जाते है। वर्षभर संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को रक्त भी उपलब्ध करवाया जाता है। इस कार्यक्रम को संस्था के सभी सदस्य बड़ी ही लगन मेहनत और एकता से सफल बनाते हैं, जिसमें संस्था के संस्थापक किशोर आहूजा एवं अध्यक्ष मनोज डेंगवानी के साथ भरत बजाज,मुखी गुरनामल रोहरा, राजू तारवानी, अनेश बजाज,बबला होतवानी, शंकर पिंजानी,अजीत वाधवानी,विनोद टेकवानी, सुनील छतवानी, अमर चंदनानी, शंकर मोटवानी, भरत पमनानी, संजय मंधान, रवि तेजवानी, संजय रामानी, मनीष पंजवानी, दिलीप बजाज, अनिल राघवानी, राकेश डेंगवानी, महेश गंगवानी काचेला, अनिल केवलानी, रतन वर्ल्यानी, नरेश संतवानी, शामिल हुये।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button